एटिक सेंटर में जलजमाव व कीचड़ से आवाजाही में परेशानी

परिसर की कच्ची जमीन समतल नहीं रहने की वजह से वर्षा का पानी का ठहराव हो जाता है. वहीं परिसर में पानी निकासी का कोई साधन भी नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 8:36 PM
an image

प्रतिनिधि, पथरगामा ब्लॉक परिसर स्थित एटिक सेंटर की चहारदीवारी के अंदर जलजमाव हो जाने से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि पिछले तीन-चार दिनों से प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी एटिक सेंटर के सामने जमा हो चुका है. इसके साथ ही परिसर में कीचड़ भी पसर चुका है. इस वजह से एटिक सेंटर पहुंचने वाले कर्मी व किसानों को कीचड़ का शिकार बन जाने का डर लगा रहता है. बताते चलें कि परिसर की कच्ची जमीन समतल नहीं रहने की वजह से वर्षा का पानी का ठहराव हो जाता है. वहीं परिसर में पानी निकासी का कोई साधन भी नहीं है. वर्तमान समय में दूषित पानी के जमाव होने से दुर्गंध के साथ मच्छरों का भी प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. परिसर की नारकीय स्थिति के कारण एटिक सेंटर पहुंचने वाले कर्मी व किसान बीडीओ, सीओ आवास के रास्ते से घूमकर एटिक सेंटर तक पहुंचना पड़ रहा है. जलजमाव की वजह से विषैले जीवों से भी खतरा होने का डर लगा रहता है. बीटीएम पवन कापरी ने बताया कि जलजमाव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है. इस वजह से जलजमाव के साथ कीचड़ पसर जाता है. परिसर में पानी निकासी के लिए समुचित निकासी द्वार की व्यवस्था हो जाये तो जल-जमाव की समस्या दूर हो जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version