ठेका मजदूरों को मिले एचपीसी दर से मजदूरी, हादसे रोकने की हो ठोस पहल

क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि 23 जुलाई से 17 सितंबर तक मजदूर संघ का जन आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन परियोजना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर किया जायेगा. प्रभावित गांव में भी प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 7:36 PM
an image

आठ सूत्री मांगों को लेकर भामस के नेताओं ने किया प्रदर्शन, कहा प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के हाजिरी घर के पास अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ के नेताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि 23 जुलाई से 17 सितंबर तक मजदूर संघ का जन आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन परियोजना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर किया जायेगा. प्रभावित गांव में भी प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि ठेका मजदूर को एचपीसी दर से वेतन का भुगतान प्राइवेट कंपनी प्रबंधन को करना होगा. दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा संबंधित सख्त कदम होना चाहिए . कोल इंडिया, सिंगरेनी, नेवली कंपनी को बचाओ, कंपनी कर्मियों के द्वारा 50% कोयला उत्पादन सुनिश्चित करो, ठेका मजदूर को निशुल्क चिकित्सा, आवासीय व्यवस्था एवं सीएमपीएफ की खाता देना सुनिश्चित करो, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कंपनी क्षेत्र में स्थापित करो, कंपनी क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण में रोक लगाओ, यूनियन सदस्यता सत्यापन में एकरुपता एवं प्रबंधन पक्षपात पूर्ण रवैया बंद करें. मौके पर विष्णु विश्वकर्मा, सुजान लोहार,जयराम लोहार, वीरेंद्र मुर्मू , वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version