नये एसडीओ आलोक वरण केसरी ने किया पदभार ग्रहण

सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, विधि व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखना प्राथमिकता

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:41 PM
an image

महागामा अनुमंडल कार्यालय में नये एसडीओ आलोक वरण केसरी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान एसडीओ राजीव कुमार ने नव पदस्थापित एसडीओ को पदभार सौंपा. इस दौरान एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने पदभार ग्रहण करने पर नये एसडीओ आलोक वरण केसरी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मौके पर नव पदस्थापित एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, विधि व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव कार्य को सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक निपटाया जाएगा. मौके पर बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक संजय सिंह ने नये एसडीओ का स्वागत बुके प्रदान कर किया. मालूम हो कि निवर्तमान एसडीओ राजीव कुमार का स्थानांतरण मधुपुर हो गया है, इसके बाद गोड्डा जिले के डीपीआरओ रहे आलोक वरण केसरी को महागामा अनुमंडल का एसडीओ नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर प्रधान लिपिक संजय सिंह, मनीष कुमार सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version