गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश में शनिवार को पीएमश्री मध्य विद्यालय, गोड्डा (बालक) के सभागार में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डालसा की टीम ने बाल मजदूरी, बाल व नशा उन्मूलन, पॉक्सो सहित विविध जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गठित टीम में शामिल मीडिएटर दिलीप कुमार झा, अधिकार मित्र नवीन कुमार, मो. हसीब आदि ने बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि बाल मजदूरी अभिशाप है और बच्चों से मजदूरी करवाना पाप है. सरकार हर हाथ में किताब देखना चाहती है, न कि फावड़ा और कुदाल. कहा कि बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जन जागरुकता की जरुरत है. कहा कि अभिभावकों का यह दायित्व है कि बच्चों का स्कूल आने-जाने के दौरान विशेष ध्यान दें. साथ ही शिविर में शादी की उम्र की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि लड़कों को 21 से पूर्व शादी नहीं करनी है. वहीं लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गयी है. इस उम्र के पूर्व शादी करना या कराना कानूनन अपराध है. इस संबंध में विशेष जन जागरुकता की जरुरत है. इस दौरान पॉक्सो पर भी विशेष जानकारी दी गयी. वहीं विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार झा, मौसम ठाकुर, मुनिता कुमारी, इनाउल हक आदि शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें