पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय इंटर कॉलेज की पूर्वी दिशा की चहारदीवारी 21 जुलाई को अचानक गिर गयी. प्रभारी प्राचार्य निलेश कुमार ने बताया कि उस समय आसपास कोई नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. प्राचार्य ने अनुमान लगाया कि गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण पुरानी दीवार कमजोर होकर ढह गयी. चहारदीवारी के गिरने से कॉलेज परिसर असुरक्षित हो गया है. दिन-रात घुमंतू मवेशी परिसर में प्रवेश कर डेरा डालते हैं. वहीं, रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने का भी खतरा बना हुआ है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने विभाग को इस स्थिति की सूचना देते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की है, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और परिसर की दैवीय सुरक्षा बनी रहे.
संबंधित खबर
और खबरें