गोड्डा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए हनवारा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 02 जुलाई 2025 को एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो 50 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन तथा एक बिना नंबर की टोटो वाहन जब्त की है. यह कार्रवाई गोड्डा के पुलिस अधीक्षक को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना में बताया गया था कि कुछ व्यक्ति एक लाल रंग की टोटो से गांजा बेचने के उद्देश्य से हनवारा थाना क्षेत्र के रामकोल रोड की ओर आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक बलजीत सिंह एवं रामप्रवेश यादव सहित थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे. टीम ने तत्परता दिखाते हुए हनवारा-रामकोल रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान रामकोल से आ रही एक बिना नंबर की लाल रंग की टोटो (जिस पर मयूरी लिखा था) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया. टोटो की तलाशी लेने पर उसमें रखा एक प्लास्टिक का बोरा मिला. बोरे की जांच करने पर उसमें से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ. वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार (21 वर्ष), पिता राजेंद्र मंडल, बाल्मीकि कुमार (24 वर्ष), पिता फुलेश्वर मंडल, विपिन कुमार (25 वर्ष), पिता फुचो मंडल के रूप में की गयी है. ये तीनों बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के बोडवा गांव के निवासी हैं. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि गोड्डा पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पूरी गंभीरता और सतर्कता से काम कर रही है. इस सफलता से जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें