कोलवा गांव तक की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की समस्या
वर्षों से नहीं हुई मरम्मत, बरसात में कीचड़ से चलना भी दुश्वार
By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:47 PM
मेघी पंचायत अंतर्गत डोरमा चौक से कोलवा गांव तक की सड़क की बदहाली ने क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के जीवन को कठिन बना दिया है. यह कच्ची सड़क लगभग आधा दर्जन पहाड़ी गांवों को जोड़ती है, जिनमें कोलवा, मालीगोरा, गरियामू, मालभीठा, पैरागोरा और गागरिया शामिल हैं. सड़क की खराब स्थिति के कारण करीब 800 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं.
बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील, पैदल चलना भी दूभर
मुखिया ने भी जतायी चिंता, मरम्मत की मांग
मेघी पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने कहा कि यह सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है और इसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है. उन्होंने इस सड़क के निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत शीघ्र करायी जाये ताकि दैनिक जीवन की कठिनाइयों से उन्हें राहत मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .