गोड्डा जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना गुरुवार सुबह की है, जब शांतिनगर मोहल्ला निवासी प्रिंस कुमार राउत बासुकीनाथ धाम से पूजा-अर्चना कर अपने मित्र मुकेश कुमार के साथ लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका दायां जांघ टूट गया है और वह अस्पताल में इलाजरत है. प्रिंस के शव का गुरुवार की सुबह गोड्डा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी थीं. दूसरी घटना बुधवार की देर रात देवदांड थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव की है. यहां के निवासी देवीलाल हेम्ब्रम और लखीराम हेम्ब्रम हाट बाजार से लौट रहे थे. इसी दौरान पिंडराहाट के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें