जिला परिवहन विभाग व पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर दो पहिया, चार पहिया चालकों से उनके वाहनों के कागजात की जांच पड़ताल करती रहती है, लेकिन सड़कों पर बेधड़क चलने वाले बड़े डाला के ट्रैक्टर के ऊपर विभाग के पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि सड़क पर सामान्य डाला से काफी बड़े आकार वाला डाला सड़क सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आता है. उस पर ट्रैक्टर के पीछे लगे बड़े डाले में ओवरलोडिंग भी रहता है. बता दें कि इन दिनों बड़े आकार वाले डाले में ईंट की ढुलाई की जाती है. बताया जाता है कि बड़ा डाला वाला ट्रैक्टर घोघा से ईंट लेकर पथरगामा क्षेत्र होते हुए गंतव्य स्थानों तक जाता है. इन बड़े डाला वाले ट्रैक्टर में ईंट ओवरलोड रहता है, जिसके कारण ईंट ट्रैक्टर से साइड लेने में हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है. लोगों का कहना है कि समय समय पर परिवहन विभाग व पुलिस सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कराने को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाते हुए जुर्माना लगाने का भी कार्य कर रही है. चलाये जाने वाले वाहन जांच अभियान में परिवहन विभाग बाइक चालकों के ऊपर हजारों रूपये का जुर्माना लगाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए नसीहत देने का काम करती है. लेकिन परिवहन विभाग को बाइक चेकिंग व कार चेकिंग से इतर बड़े आकार के डाले वाले ट्रैक्टर के ऊपर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो डाला का आकार मापदंड से अधिक बढ़ाने के साथ साथ क्षमता से अधिक सामग्री लोड कर बेरोकटोक सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहा है. लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग व पुलिस को ऐसे बड़े डाला वाले ट्रैक्टर को रोककर जांच पड़ताल करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें