ब्लड बैंक के पास खड़ी बाइकों को चोर बना रहे निशाना, अब लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा
सदर अस्पताल बना बाइक चोरों का अड्डा, अब तक आधा दर्जन से अधिक चोरी, जागा प्रबंधन
By SANJEET KUMAR | July 11, 2025 11:44 PM
गोड्डा सदर अस्पताल परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने अस्पताल प्रबंधन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइकों की चोरी हो चुकी है, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व कर्मियों में भय और असुरक्षा का माहौल है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार से ही अस्पताल परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इन कैमरों की निगरानी व्यवस्था खुद की जाएगी, ताकि परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. हालांकि जानकारों का मानना है कि केवल कैमरे लगाने से चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाना संभव नहीं है.
ब्लड बैंक क्षेत्र बना सबसे असुरक्षित जोन
सिर्फ सीसीटीवी से नहीं रुकेगी बाइक चोरी, गिरोह का भंडाफोड़ जरूरी
केवल सीसीटीवी कैमरे लगाने से बाइक चोर गिरोह पर लगाम लग जाएगी, ऐसा सोचना भ्रम में रहने जैसा है. जब तक इन गिरोहों का भंडाफोड़ नहीं होता, तब तक इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाना कठिन होगा. जानकार सूत्रों की मानें तो बरसात के मौसम में बाइक चोर और छिनतई करने वाले गिरोह अधिक सक्रिय हो जाते हैं. गोड्डा में पहले भी बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ती घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के लिए एक नयी चुनौती खड़ी कर दी है. चोरी की इन घटनाओं से स्पष्ट है कि अब केवल सतर्कता या सीसीटीवी निगरानी से काम नहीं चलेगा. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सुनियोजित तरीके से गिरोह की पहचान कर, त्वरित कार्रवाई करे और शहर को इस बढ़ती बाइक चोरी की समस्या से मुक्ति दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .