राजमहल कोल परियोजना के लौंहांडिया पुनर्वास स्थल स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संघ के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर आरएसएस के अमरनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज विश्व की सबसे बड़ी सांस्कृतिक संस्था बन चुकी है. संघ का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना और भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखना है. उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना वर्ष 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गयी थी. तब से लेकर आज तक संघ समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें