स्थानीय गोड्डा कॉलेज आदिवासी कल्याण छात्रावास के प्रशाल में सोहराय महोत्सव को लेकर सारी सोहराय पोरोव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित थे. वहीं अन्य अतिथियों में कांग्रेस नेता अजीत कुमार महात्मा, पोड़ैयाहाट विधायक के पीए देवेंद्र पंडित, पोड़ैयाहाट के बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, बसंतराय के बीडीओ श्रीमान मरांडी सहित गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर विवेकानंद सिंह, संताली विभाग के प्रो प्रदीनाथ हांसदा, पूर्व छात्र नेता राजेश हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान श्री यादव व अतिथियों को सिर पर संताली रीति-रिवाज के तहत पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. संबोधन में श्री यादव ने कहा कि आदिवासी समाज में सोहराय पर्व का बड़ा महत्व है. यह प्रकृति के साथ-साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को दर्शाता है. इस पर्व की विशेषता यह है कि जहां एक तरफ लोग प्रकृति की पूजा करते हैं तो दूसरी ओर जीव-जंतुओं से भी उतना ही प्यार करते हैं. आज पूरे प्रखंड व संताल परगना में इस पर्व को बड़ी ही निष्ठा के साथ मनाया जाता है. अपने संबोधन में अजीत कुमार महात्मा ने कहा कि सोहराय पर्व की तुलना हाथी जैसे बड़े जानवर से की जाती है. इसका मतलब है कि यह पर्व अपने आप में विस्तृत है.
संबंधित खबर
और खबरें