राजमहल कोल परियोजना स्थित ऊर्जा नगर के राजमहल हाउस में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ यूनियन नेता राम जी साह ने की. इसमें एटक यूनियन, झारखंड मजदूर कल्याण संघ, जनता मजदूर संघ, सीटू एवं एचएमएस यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में यूनियन नेताओं ने बताया कि परियोजना प्रबंधन की ओर से संयुक्त सलाहकार समिति, कल्याण समिति और आवास समिति की बैठक लम्बे समय से नहीं बुलायी जा रही है, जिससे मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. सभी यूनियनों ने एक स्वर में मांग की कि इन समितियों की बैठक शीघ्र आयोजित किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें