सदर अस्पताल में आदिवासी गर्भवती महिला की मौत

रेफर करने के दौरान 108 एंबुलेंस में तोड़ा दम, आठवें महीने में थी गर्भवती

By SANJEET KUMAR | July 4, 2025 11:26 PM
feature

राजाभिट्ठा के पोचरो गांव की एक आदिवासी गर्भवती महिला की शुक्रवार देर शाम इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका की पहचान मरांगमय टुडू (पति-साहेबराम सोरेन) के रूप में हुई है. बताया गया कि महिला अत्यंत एनेमिक (रक्त की कमी) थी और उसे सांस लेने में तकलीफ के कारण तत्काल सदर अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर करने की सलाह दी. बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी. एंबुलेंस ले जाने की तैयारी के दौरान ही महिला की तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. जुनैद ने उसे मृत घोषित किया. घटना के बाद परिजनों ने शव को एंबुलेंस से वापस उतारकर पुनः सदर अस्पताल में रखा. परिजनों ने बताया कि मरांगमय टुडू को पहले से एक बच्चा है. महिला गर्भावस्था के आठवें महीने में थी और कुछ ही सप्ताह में प्रसव होने वाला था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version