सास की हत्यारोपी बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमी ने कोर्ट में किया सरेंडर

छह दिनों पूर्व बरारी गांव की वृद्ध महिला को मारकर डाला था सोकपिट में

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:21 PM
an image

मेहरमा थाना क्षेत्र के बरारी गांव में 70 वर्षीय वृद्ध नूरजहां की हत्या मामले में हत्यारोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्यारोपी बहू के प्रेमी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मालूम हो कि छह दिनों पूर्व बरारी गांव की 70 वर्षीय वृद्ध महिला नूरजहां की हत्या पुत्र बधू नाजिया सेहर व प्रेमी मो रूमी ने शौचालय के सोकपिट में डालकर बालू-सीमेंट से ढंक दिया था. पूरे मामले को नाटकीय तरीके से अंजाम दिया. पहले हत्या कर शव को सोकपिट में डाल दिया और बाद में परदेश में काम कर रहे पति मो आजम राजा को सास के गायब होने की सूचना दी. सास के गायब होने की सूचना पर मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड में कार्य कर रहे पुत्र जैसे ही रविवार की संध्या पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, तभी दादी की हत्या से आहत पौत्र अमीर राजा ने पिता को दादी की हत्या की बात बता दी. हालांकि मां द्वारा धमकी दिया गया था कि अगर इस बात को किसी को बताया तो उसका भी वही हश्र किया जाएगा. लेकिन डर की परवाह किये बगैर पुलिस को जानकारी दे दी. इसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शौचालय के सोकपिट से शव को निकाला गया. इस बीच पत्नी नाजिया सेहर व नाजिया के प्रेमी मो रूमी पर मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज के दौरान पुलिस ने कांड संख्या 121/24 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपित की खोजबीन कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण मो रूमी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं गुप्त सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी व एसआइ जुगनू महथा, विधानचंद्र पटेल, एएसआइ खालिद अहमद खान व पुलिस बल ने मृतक के हत्यारोपी बहू को बरारी में गांव के ही रिश्तेदार के घर से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version