पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खरियानी के समीप भलसुंधिया जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे पानी का पाइप फट गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदर जलाशय से गोड्डा पेयजल पाइप लाइन द्वारा जाने वाले पेयजल का पाइप फट जाने की वजह से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. मालूम हो कि इसके अलाव काला डुमरिया, हुपनाटोला, चिलकारा गोविंद पोखर के समीप कई स्थानों पर पाइप लीकेज है, जिसकी सुधि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा अब तक नहीं ली जा सकी है. बताया जाता है कि विगत छह वर्ष पूर्व सुंदर जलाशय से पाइप लाइन द्वारा पेयजल ले जाने का काम किया गया था, जो रास्ते में मध्य विद्यालय खरियानी सहित कई जगहों पर लिंक हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें