सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए बड़ी राशि खर्च कर रही है, लेकिन महागामा प्रखंड के करनू गांव में लगी सोलर जलमीनार तीन वर्षों से खराब पड़ा है. इस कारण बरसात के दिनों में भी ग्रामीण पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. करीब 30 घरों के सैकड़ों लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. ग्रामीण चंदन मंडल, संजय मंडल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार ठीक कराने के लिए मुखिया को आवेदन दिया गया, परंतु फंड न होने का बहाना बनाकर मरम्मत नहीं करायी गयी. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की है ताकि पेयजल संकट समाप्त हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें