राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला समन्वयक बनी नगमा

सोनिया गांधी ने 2007 में की थी संगठन की स्थापना

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:37 PM
feature

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से पत्र जारी कर महागामा के कुशमहारा निवासी नगमा आरा को संगठन के जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं पत्र में जिग्र किया गया है कि जमीनी स्तर पर लोगों को सत्ता का हस्तांतरण करने के बारे में राष्ट्रीय चेतना का निर्माण करने के लिए एक मंच है. इसमें उनके राजनीतिक अवसरों का विस्तार और पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में भागीदारी शामिल है. वहीं आरजीपीआरएस जिला समन्वयक नवनियुक्त सह जिला परिषद सदस्य नगमा आरा ने बताया कि महागामा विधायक सह ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित झा को धन्यवाद करती हूं, जो मुझे इसकी जिम्मेदारी दी गयी. वहीं बताते हुए कहा कि यह संगठन का स्थापना सोनिया गांधी ने 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक भाग के रूप में पीआरआइ और शहरी स्थानीय निकायों के साथ काम करने के लिए की थी. आरजीपीआरएस का उद्देश्य संविधान की वकालत करना, सत्ता का विकेंद्रीकरण करना, पीआरआइ प्रतिनिधियों के बीच विकेंद्रीकरण साक्षरता को बढ़ाना और स्थानीय स्वशासन की भूमिका व शक्ति के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version