बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में बोरियो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 298 से 348 के बीएलओ एवं सुपरवाइजर का एकदिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुननिरीक्षण इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ताकि फर्जी मतदाता सूची से हटाए जा सकें. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे 2003 के मतदाता सूची को आधार मानकर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें. 2003 के बाद जो भी नये मतदाता वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं, उनका विवरण प्रपत्र भरकर जमा करना होगा, साथ ही पहचान के आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे. प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रपत्र भरने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को बहुत सावधानीपूर्वक कार्य करना है और प्रत्येक मतदाता के घर जाकर प्रपत्र भरना है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो. कार्यक्रम में सुबोध कुमार, इरशाद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें