राजमहल कोल परियोजना के बसडीहा खनन क्षेत्र, पहाड़पुर खनन क्षेत्र, आरसीएमएल साइड एवं बीएलएस का निरीक्षण डीजीएमएस के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं माधव राव के द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षित तरीके से कोयला खनन को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय वर्षा ऋतु का समय है. इसलिए खनन कार्य में सावधानी बरतनी आवश्यक है. खनन क्षेत्र में पानी प्रवेश नहीं करें, इस पर ध्यान देना है. खनन क्षेत्र के हॉल रोड में फिसलन नहीं हो तब ही गाड़ी का परिचालन करें. रोड पर फिसलन रहने से दुर्घटना की संभावना हो जाती है. खनन क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व कामगारों को सुरक्षा के सभी सामान पहनना आवश्यक है एवं ऑपरेटर को सीट बेल्ट लगाकर निश्चित दूरी पर गाड़ी चलानी चाहिए. खनन क्षेत्र में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था होना आवश्यक है. निरीक्षण के बाद परियोजना के एरिया कार्यालय के सभागार में आधुनिक तरीके से खनन कार्य करने को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमीनार में डीजीएमएस के पदाधिकारी ने सुरक्षित तरीके से बैच बनाकर मिट्टी कटाई एवं कोयला खनन को लेकर विस्तार से जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि बैच बनाकर खनन कार्य करने से मिट्टी स्लाइड होने की संभावना कम रहती है. मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, दिनेश शर्मा, ओपी चौधरी, पी वर्णवाल, रामानंद प्रसाद आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें