अब गांव के भी बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल व सांस्कृतिक कला की प्रतिभा को आराम से निखार पायेंगे. ऐसे खिलाड़ी या कलाकारों को अब पैसे की तंगी के कारण बाहर नहीं जाने की स्थिति से उबारने का काम करेगा. सरकार के पर्यटन, कला, खेलकूद, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की ओर से गांव के 18 से 40 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी या फिर कलाकार को मौका देने का काम कर रही है. इसके तहत अब हर गांव में क्लब का गठन किया गया है. सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब से नामित ऐसे पंजीकृत संस्था को सरकार की ओर से हर साल राशि भी दी जायेगी. जिले में ऐसे कुल 1505 क्लब का गठन कर लिया गया है. इसमें 1475 क्लब के गठन की पूरी प्रक्रिया भी कर ली गयी है. शेष 30 क्लब का कार्य किया जाना है. आने वाले एक से दो माह में कुल 1505 क्लब की स्वीकृति के बाद सरकार की ओर से हर साल 25 हजार रुपये की राशि प्रति क्लब को दी जायेगी. साल के 3 करोड़ 76 लाख की राशि इन क्लब के लिए आवंटित की जायेगी. सरकार के नियम के मुताबिक जिले में करीब डेढ़ वर्षों से सिदो-कान्हू युवा खुल क्लब के गठन की प्रक्रिया चल रही है. जिले के कुल 1600 गांवों में से 1505 चिरागी गांव में आम सभा के माध्यम से क्लब का गठन किया जा रहा है. क्लब में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ कुल सात सदस्यीय कमेटी का रजिस्ट्रेशन के तहत ट्रस्ट एक्ट में किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें