चोरी के आभूषण बरामद, दो युवक गिरफ्तार

चोरी के आभूषण बरामद, दो युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:40 PM
feature

कुमरडीहा गांव में चोरी की घटना का उद्भेदन प्रतिनिधि महागामा बलवड्डा थाना क्षेत्र के कुमरडीहा गांव में एक घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों युवक मिथुन कुमार तांती 22 वर्ष और विनोद कुमार तांती 22 वर्ष को पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि, एक जनवरी को हुई चोरी की घटना को लेकर सात जनवरी को बलबड्डा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महागामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा साक्ष्य जुटाते हुए 10 जनवरी को मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव में छापेमारी की गयी और घर से चोरी हुई सोने की अंगूठी, झुमका, मनटीका, बाली, कान का टॉप, नथुनी के अलावा चांदी का पायल, पोला, चैन लॉकेट,बाला, मठिया, चांदी का टुकड़ा बड़ा तीन पीस तथा छोटा दो पीस बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बलबड़डा थाना प्रभारी अमित कुमार मार्की,पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ओझा सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version