शिक्षा, योग व अध्यात्म के क्षेत्र में जला रहे हैं अलख
गोड्डा जिले के ऊर्जावान बुजुर्गों की कहानी
By SANJEET KUMAR | May 28, 2025 11:38 PM
किसी कार्य को करने के लिए जुनून के सामने उम्र की कोई सीमा नहीं होती. इंसान के अंदर का जज्बा लोगों को प्रोत्साहित करता है. यहां बात की जा रही है पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों की, जो सरकारी नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद भी समाज के उत्थान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. सेवानिवृति के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए कार्य कर रहे बुजुर्गों से प्रभात खबर ने बातचीत की, जिसपर बुजुर्गों ने अपने विचारों को साझा किया.
अध्यात्म के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे अजीत मिश्रा
योग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं सच्चिदानंद मिश्रा
योग है तो जीवन है. इसलिए समाज के अधिक से अधिक लोग योग प्राणायाम से जुड़कर स्वस्थ जीवन व्यतीत करें. इसी उद्देश्य से योग प्राणायाम की जानकारी देने का संकल्प लिया. जनवरी 2025 में एस बी एस एस पी एस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा से सेवानिवृति के बाद डॉ सच्चिदानंद मिश्रा अपनी दूसरी पाली में योग प्राणायाम के क्षेत्र में जुट गये. युवाओं को योग, प्राणायाम के फायदे बताते हुए अभ्यास कराते हैं. प्राणायाम करने से तनाव, चिंता और डिप्रेशन से राहत मिलती है. अगर नियम के अनुसार योग प्राणायाम करते हैं, तो बीमारियां कोसों दूर रहेगी. सेवानिवृति के बाद से लगातार लोगों को योग प्राणायाम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि समाज स्वस्थ रहे.
समाज में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं देवनंदन साह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .