गोड्डा. गोड्डा जिला आकांक्षी जिला में आता है. इसको लेकर दो दिनों से चली आ रही लोकल फाेर वोकल को बढ़ावा दिये जाने को लेकर लगाया गया बेहतर बाजार जिसे आकांक्षा हाट का नाम दिया गया है. दूसरे दिन लोगों का आना-जाना दिखा. बारिश के दौरान आकांक्षा हाट में आकर जहां शहर व आसपास के लोगों ने कपड़े, बर्तन अचार व घर के खाने के सामग्री के साथ फोटो फ्रेम के साथ मिट्टी से बने बर्तन आदि की खरीदारी की. कार्यक्रम के दूसरे दिन पोड़ैयाहाट प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा निर्मित आवश्यक पेंटिंग व मिट्टी के खिलौने आदि को स्टॉल में लगाकर बेचा गया. वार्डन अनिका कुमारी के नेतृत्व में सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया. बरसात के बावजूद महिलाओं ने कला का प्रर्दशन किया. सकूल की छात्राओं ने संताली गीत की प्रस्तुति पूरी परिधान से सजकर किया. कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने माथे पर घड़ा लेकर परंपरागत गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और आकांक्षा हाट को यादगार बना दिया. छात्रा प्रियंका टूडू , उर्मिला कुमारी, रबीना हांसदा, शिवानी हेंबरम, प्रेमशीला हेंब्रम, युजाता हांसदा, मिरिला सोरेन, निशा हांसदा की मनमोहक प्रस्तुति रही. मौके पर आइटीशी शिक्षिका निशी प्रिया भी शामिल रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें