गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा गांव का रहने वाला सुधांशु जसपाल की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी. वह नये साल के मौके पर रांची से खूंटी पिकनिक मनाने गया था. पिता संजय जसपाल ने सुधांशु को बीसीए की पढ़ाई के लिए रांची भेजा था. रांची में अंतिम साल की बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इसी बीच पिता को बेटे के मौत की खबर आयी. खूंटी से मृत सुधांशु का शव कल गुरुवार की शाम पथरा पहुंचा. पथरा पहुचने पर माता-पिता व अन्य परिजन शव को देखकर रोने लगे. वहीं आसपास के लाेगों की भी आंखें नम हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधांशु होनहार लड़का था. अब पिता का सहारा बनने वाला था, तो अनहोनी हो गयी. पिता ने होनहार बेटे के लिए पेट काटकर पढ़ाई कराना उचित समझा. अब सुधांशु का अंतिम सत्र चल रहा था. तभी सुधांशु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. ऐसे में सुधांशु के घर पर नये साल में ही मातम पसर गया है. गांव में भी नये साल जश्न फीका पड़ गया. हर किसी की आंखें नम थी. शव पहुंचने के बाद गांव के सभी लोग संजय जसपाल के यहां जमा हो गये. सभी माता-पिता को ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. सुधांशु सभी भाइयों मेंं बड़ा था. सुधांशु से छोटा दो अन्य भाई भी है.
संबंधित खबर
और खबरें