महागामा में बिजली संकट गहराया, गर्मी से बेहाल लोग

एनटीपीसी से आपूर्ति बाधित, पावर सब स्टेशन को जरूरत से कम मिल रही बिजली

By SANJEET KUMAR | July 24, 2025 10:55 PM
an image

महागामा में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ बिजली संकट ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. क्षेत्र में तापमान लगातार चढ़ रहा है, वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. बताया गया है कि कहलगांव स्थित एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण महागामा पावर सब स्टेशन को मात्र 3 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है, जबकि आवश्यकता 10 मेगावाट की है. ऐसे में विभाग द्वारा रोटेशन शेड्यूल के तहत तीन-तीन घंटे पर बिजली दी जा रही है. इससे नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पंखे, कूलर और फ्रिज जैसी आवश्यक सुविधाएं ठप हो गयी हैं. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बिजली की किल्लत से उनके व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ा है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से वैकल्पिक व्यवस्था कर राहत देने की मांग की है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version