महागामा खैराटीकर में 21 फरवरी से होगा इज्तिमा, तैयारियां जोरों पर

तैयारी का जायजा लेते हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:25 PM
feature

महागामा प्रखंड क्षेत्र के सारथु के खैराटीकर गांव में तीन दिवसीय अजीमुश्शान इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. आयोजक कमेटी के लोगों ने बताया कि यह इज्तिमा तीन दिन यानी 21 और 23 फरवरी तक चलेगा. इज्तिमा में बिहार एवं झारखंड समेत कई जिले के लोग शामिल होंगे. झारखंड समेत बिहार के अन्य जिले के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी इज्तिमा में शामिल होने जमात के साथ आएंगे. इज्तिमा में बड़े-बड़े ओलमाये एकराम भी शिरकत करेंगे, जिसके रहने के लिए घर बनाने, शौचालय बनाने, पानी-पीने एवं वजुखाना का काम जोर-शोर से चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस इज्तिमा में लाखों लोग शामिल होंगे. इज्तिमा को सफल बनाने में बड़ी हनवारा आसपास गांव, हनवारा, कोयला, अंजाना, बिशनपुर, मलियाचक, गढ़ी, खैरया, परसा, सारथु सहित महागामा अनुमंडल के अन्य गांव के लोग लगे तैयारी कर रहे है. लगभग एक सौ एकड़ में तैयारी को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों लोग लगातार लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version