लोबंधा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महिला बेहोश

धान रोपने के बाद भोजन के दौरान हुआ हादसा, समय पर उपचार से बची जान

By SANJEET KUMAR | July 21, 2025 11:37 PM
an image

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोबंधा गांव में सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला बेहोश हो गयी. पीड़िता की पहचान पूनम देवी, पति मृत्युंजय चौधरी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूनम देवी खेत में धान रोपने के बाद दोपहर का भोजन करने के लिए बैठी थीं. उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी और अचानक आकाशीय बिजली समीप गिरने से उन्हें जोरदार झटका लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों के अनुसार, बिजली का झटका हल्का था, लेकिन समय पर उपचार मिल जाने से बड़ी अनहोनी टल गयी. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और समय पर की गयी चिकित्सा सहायता को महिला की जान बचाने में अहम बताया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version