बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन को छूट, जुगाड़ वाहन पर बहाया जा रहा है पसीना

एनजीटी को लेकर जिलास्तर पर बनाये गये संयुक्त टीमों की कार्रवाई भी केवल फाइलों में ही रहती

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:38 PM
an image

जिले में चोरी-छुपे ट्रैक्टर से बालू का उठाव जहां-तहां किया जा रहा है. यह हाल जिले भर में है. जहां-तहां बालू का डंप देखा जा रहा है. ट्रैक्टर चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बालू का उठाव कर रहे हैं. जहां-तहां बालू डंप किया जा रहा है. वहीं जुगाड़ वाहन से उठाव पर कड़ाई बरती जा रही है. जुगाड़ वाहन पर बालू लादकर गिराने की पाबंदी लगा दी गयी है. चलाने पर मारपीट की जाती है तथा कई बार जब्त भी किया गया है. लेकिन ट्रैक्टर चालक पर नरमी बरती जाती है. इस कारण ट्रैक्टर चालक संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे हैं. एनजीटी के नियमों की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. दिखावे के लिए कुछ दिनों तक बालू का उठाव रोक देते हैं, फिर चालू कर देते हैं. शहर में कुछ स्थानों पर सात मंजिला इमारत के निर्माण के लिए 7-8 ट्रैक्टर बालू गिरा हुआ है. इसमें टीम को मोटी रकम मिल जाती है. एनजीटी में और भी चांदी हो जाती है. एनजीटी को लेकर जिलास्तर पर बनाये गये संयुक्त टीमों की कार्रवाई भी केवल फाइलों में ही रहती है. बालू के परिवहन व उठाव की पूरी जिम्मेवारी केवल पुलिस के कंधों पर रहती है. टास्क फोर्स की कार्रवाई केवल फाइलों पर दिखती है. इस ओर न तो जिला खनन विभाग गंभीर है और न ही कोई दूसरा विभाग. जिले के पथरगामा में भी बालू उठाव को लेकर कार्रवाई केवल दिखावे के लिए है. वहां तो यहां से भी ज्यादा संगठित गिरोह काम करता है, जिसके जुगाड़ के क्या कहनें. कमोबेश हर दिन वहां चोरी-छिपे बालू का उठाव होता ही है. जिस पर रोक नहीं लग पायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version