श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

गांव का भक्तिमय हुआ माहौल, नौ दिनों तक प्रवचन सुनेंगे श्रद्धालु

By SANJEET KUMAR | May 4, 2025 10:58 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा पंचायत के दुधकोल गांव में संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 2100 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा गांव के कथा मंडली परिसर से शुभारंभ करते हुए गांव में स्थापित बजरंग बली मंदिर का परिक्रमा कर नयाचक, बभनिया, कोलबड़ा, हिजरी, सन्हौली होते हुए झमरिया नदी पहुंची, जहां पूरे विधि-विधान के साथ यजमान हरि महतो व उनकी धर्मपत्नी अनीता देवी द्वारा संकल्प कर कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा प्रस्थान कर धनकोल, बाघाकोल होते हुए कथा स्थल पर लाया गया. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति के भाव में विभोर दिख रहे थे. महिलाओं में इतनी उमंग थी कि राम के जयकारे में झूमने को मजबूर थे. ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी.

कलश यात्रा के बाद गांव में श्रीराम कथा प्रारंभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version