देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिंडराहाट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार की देर शाम उस समय घटी जब एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन देवदांड़ की ओर से आ रहा था, जबकि बाइक सवार युवक पिंडराहाट की दिशा में जा रहे थे. दोनों युवक लगभग 25 वर्ष आयु के बताये जा रहे हैं और एक ही बाइक पर सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों को सिर, पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. देवदांड़ थाना प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि शवों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. बाइक को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम से पूर्व पहचान हेतु गोड्डा सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस शवों की पहचान के प्रयास में जुटी है, साथ ही फरार पिकअप वाहन की भी तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गये और पुलिस को सूचित किया. शवों की हालत देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें