रूपियामा पंचायत के कतरा गांव में रविवार दोपहर को अचानक आए तेज मेघगर्जन के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. मृत मवेशी गांव के निवासी प्रमोद यादव का बताया गया है. जानकारी के अनुसार, मवेशी घर के बाहर बंधा हुआ था कि तभी आसमानी बिजली गिरी और मवेशी तुरंत घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. पशुपालक प्रमोद यादव ने बताया कि उनकी यह गाय उच्च दुधारू नस्ल की थी, जिसे हाल ही में भागलपुर से खरीदा गया था. इस घटना से उन्हें लगभग 70 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. प्रमोद यादव ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है, ताकि वह हुए नुकसान की भरपाई कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें