बलबड्डा थाना क्षेत्र के सिमानपुर पंचायत में मुखिया मुन्ना पासवान व मां सरिता देवी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमानपुर निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमानपुर गांव के मनीष कुमार यादव और 21 वर्षीय अमन कुमार यादव ने सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सिमानपुर की मुखिया और उनके पति को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में मुखिया की मां ने बलबड्डा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि कुछ महीने पहले मनीष कुमार यादव के घर से चोरी की गयी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी, जिसकी सूचना स्वयं मुखिया द्वारा पुलिस को दी गयी थी. इसी बात को लेकर आरोपी युवकों ने मुखिया परिवार के प्रति दुश्मनी पाल ली थी और अब उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा था. मुखिया की मां ने आवेदन में न्याय की मांग करते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें