मुखिया को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मामले में एक गिरफ्तार

मुखिया ने पहले आरोपियों के खिलाफ थाने को दी थी चोरी की बाइक रखे जाने की सूचना

By SANJEET KUMAR | July 14, 2025 11:34 PM
an image

बलबड्डा थाना क्षेत्र के सिमानपुर पंचायत में मुखिया मुन्ना पासवान व मां सरिता देवी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमानपुर निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमानपुर गांव के मनीष कुमार यादव और 21 वर्षीय अमन कुमार यादव ने सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सिमानपुर की मुखिया और उनके पति को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में मुखिया की मां ने बलबड्डा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि कुछ महीने पहले मनीष कुमार यादव के घर से चोरी की गयी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी, जिसकी सूचना स्वयं मुखिया द्वारा पुलिस को दी गयी थी. इसी बात को लेकर आरोपी युवकों ने मुखिया परिवार के प्रति दुश्मनी पाल ली थी और अब उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा था. मुखिया की मां ने आवेदन में न्याय की मांग करते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

-अमित मारकी, थाना प्रभारी मेहरमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version