मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एक ओर जहां खेतों में रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बलबड्डा नया टोला और ढोढ़ा गांव में नाला नहीं होने या नाले की सफाई न होने के कारण घरों में पानी भर गया है. घरों में रखा अनाज और अन्य सामान भीग गया है. वहीं, मालप्रतापपुर गांव जाने वाली सड़क किनारे नहर में पानी भरने से भी कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों ने जल्द निकासी व्यवस्था की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें