महागामा में सड़क हादसे की दो घटनाएं, तीन घायल

दो की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर

By SANJEET KUMAR | July 10, 2025 12:06 AM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पहली घटना ललमटिया चौक के समीप घटी, जहाँ बाइक और ऑटो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में तेलगामा गांव निवासी जीवन मरांडी (40 वर्ष) और इलियास अंसारी (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने उनका प्राथमिक उपचार किया. इलियास अंसारी को सिर और पैर में गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना में खुटहरी गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन (45 वर्ष) उस समय घायल हो गये जब वे सड़क पार कर रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें भी स्थानीय लोगों द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गोड्डा भेजा गया. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है. लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था में सुधार और सख्ती से ट्रैफिक नियमों के पालन की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version