सुंदर डैम का होगा सौंदर्यकरण, पर्यटन को लिए किया जायेगा विकसित : डीसी

डैम के इको टूरिज्म भवन कैचमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:54 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम का निरीक्षण डीसी जीशान कमर ने किया. डीसी ने कहा कि इस डैम को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही इसका बेहतर रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सुंदर डैम में पार्क निर्माण, बाउंड्री वॉल, झूला, कनेक्टिंग ब्रिज, इको टूरिज्म विलेज, भवन, निर्माण पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले को पर्यटन के विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श भी किया एवं सुंदर डैम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी लिये. डैम के इको टूरिज्म भवन कैचमेंट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया एवं पहाड़ के ऊपर चढ़कर बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डैम का किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. इसके लिए प्रखंड प्रशासन सिंचाई विभाग के अधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है. पर्यटन के लिए जिले का यह बेहतर स्थान है. यहां पर झारखंड बिहार बंगाल के साथ-साथ कई राज्य के पर्यटक आते रहते है. इस जगह पर स्वरोजगार को प्रोत्साहन दिया जाएगा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. मौके पर डीएफओ पवन बाघ अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू एसडीओ गोड्डा बैद्यनाथ उरांव एसडीओ महागामा आलोक वरुण केसरी, पंकज कुमार ,सरवन राम, अभय कुमार झा ,कंचन कुमारी भदोलिया ,प्राण महतो, बीडियो मिथिलेश कुमार सिंह अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version