गोड्डा वासियों को रेलवे की सारी सुविधा दिये जाने को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे लगातार तत्पर हैं. चाहे नयी रेल गाड़ियों का परिचालन हो या फिर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने से लेकर नये हॉल्ट बनाने का मामला हो. सांसद डॉ दुबे अब तक लगातार गोड्डा के लिए हर दिन काम कर रहे हैं. ऐसे ही मामले में पोड़ैयाहाट वासियों को सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से सकरी पंचायत के सुरजाडीह गांव में हॉल्ट बनाये जाने की प्रक्रिया लगातार की जा रही है. हॉल्ट के लिए जमीन के सर्वे को लेकर रेलवे की टीम सोमवार को सूरजाडीह गांव पहुंची. इस दौरान यातायात नियंत्रक पवन कुमार झा, आइओडब्लू अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार एवं वाणिज्य निरीक्षक अभिषेक आनंद शामिल थे. रेलवे पोल संख्या 9 व 10 के बीच जरूरत के 400 मीटर स्थल को चिह्नित किया गया है. मुखिया सुनील सोरेन व ग्रामीणों के साथ संबंधित जमीन पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें