जगरनाथपुर आदिवासी गांव में ढक्कन नहीं होने से नाला जाम

विगत साढ़े छह वर्ष पूर्व टेंडर वर्क के तहत बनाया गया था नाला

By SANJEET KUMAR | May 8, 2025 10:44 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत जगरनाथपुर आदिवासी टोला में विगत साढ़े छह वर्ष पूर्व टेंडर वर्क के तहत बनाया गया नाला गंदगी भर जाने की वजह से जाम हो गया है. मालूम हो कि टोले में लगभग 30 घर आदिवासियों के हैं. वर्तमान समय में नाला ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. बनाये गये नाले में कुछ ही जगहों पर ढक्कन नजर आता है, जबकि नाले का अधिकांश हिस्सा बिना ढक्कन का है. कई जगहों पर तो नाला का ढक्कन भी टूट चुका है. बताया जाता है कि ढक्कन नहीं होने की वजह से ही नाले के अंदर गंदगी जमा हो जाती है. सड़क किनारे फेंके गये गंदे पॉलीथिन, कागज के टुकड़े समेत गंदी चीजें हवा में उड़कर नाले के अंदर जमा हो जाता है, जिसके कारण नाला भर जाता है. अंधेरा होने पर बिना ढक्कन वाले नाला में दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है. साफ-सफाई नहीं होने की वजह से नाला में मिट्टी की मोटी परतें जम चुकी है. साथ ही नाले के अंदर जंगली घास, झाड़ियां सहित पत्ते व गंदे कागज पॉलीथिन की भरमार नजर आ रही है. इस वजह से नाले में ड्रेनेज बाधित है. स्थानीय ताला ताला टुडू, नरेश टुडू , परमेश्वर आदि का कहना है कि समय समय पर नाली की साफ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था होने के साथ साथ नाले में ढक्कन लगा दिया जाये तो नाला में गंदगी जमा होने की समस्या दूर हो जाएगी. बताया कि अक्सर नाला का पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर आ जाता है. बारिश के मौसम में नाला की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. नाला जाम रहने की वजह से मच्छरों के प्रकोप के साथ साथ दुर्गंध की भी समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस उद्देश्य से नाला का निर्माण हुआ था, वह सार्थक साबित नहीं हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version