पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत पत्थलचट्टी गांव में लगे बिजली की पोल पर एलटी वायर जर्जर हो चुका है. मालूम हो कि विद्युत तार के जर्जर हो जाने से अक्सर तार टूटकर गिरने की समस्या गांव में बनी रहती है. हल्की हवा चलने पर बिजली पोल पर जर्जर एलटी वायर स्पार्क करता रहता है, जिससे ग्रामीण सहमे रहते हैं. आंधी-तूफान आने पर गांव के लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कब एलटी वायर गिर पड़ेगा. पूर्व में कई बार बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा है, जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से किनारे कराया गया है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण राकेश यादव, मणिलाल यादव, कारू यादव, बेचन यादव, राजेंद्र यादव, विष्णु यादव आदि ने बताया कि पत्थलचट्टी गांव में 40 घर हैं, जो तार टूटने की समस्या को झेलने को मजबूर हैं. बताया कि ग्रामीणों को हमेशा तार गिरने से दुर्घटना होने का डर सताता रहता है. बताया कि खासतौर पर ग्रामीणों के घर के बाहर बंधे मवेशियों को करंट लगने का डर बना रहता है. बताया कि कुछ वर्ष पूर्व बिजली तार के टूटकर गिरने से गांव में एक मवेशी की भी मौत हो चुकी है. बताया कि ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से जर्जर तार बदले जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन इस दिशा में आज तक पहल नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि एलटी वायर के जर्जर होने के साथ-साथ पोल पर बिजली का शॉकेट भी जर्जर हो चुका है. इस वजह से हमेशा स्पार्क व तार गिरने की समस्या बनी रहती है. बारिश होने पर बिजली तार टूटने की समस्या बढ़ जाती है. बताया कि लगभग 15 वर्षों से गांव में बिजली तार नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से अविलंब गांव का जर्जर एल टी वायर बदलते हुए नया बिजली वायर लगाए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटना को टाला जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें