पत्थलचट्टी गांव के जर्जर एलटी वायर को बदलने की मांग

लगभग 15 वर्षों से गांव में नहीं बदला गया है बिजली का तार

By SANJEET KUMAR | May 14, 2025 11:19 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत पत्थलचट्टी गांव में लगे बिजली की पोल पर एलटी वायर जर्जर हो चुका है. मालूम हो कि विद्युत तार के जर्जर हो जाने से अक्सर तार टूटकर गिरने की समस्या गांव में बनी रहती है. हल्की हवा चलने पर बिजली पोल पर जर्जर एलटी वायर स्पार्क करता रहता है, जिससे ग्रामीण सहमे रहते हैं. आंधी-तूफान आने पर गांव के लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कब एलटी वायर गिर पड़ेगा. पूर्व में कई बार बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा है, जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से किनारे कराया गया है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण राकेश यादव, मणिलाल यादव, कारू यादव, बेचन यादव, राजेंद्र यादव, विष्णु यादव आदि ने बताया कि पत्थलचट्टी गांव में 40 घर हैं, जो तार टूटने की समस्या को झेलने को मजबूर हैं. बताया कि ग्रामीणों को हमेशा तार गिरने से दुर्घटना होने का डर सताता रहता है. बताया कि खासतौर पर ग्रामीणों के घर के बाहर बंधे मवेशियों को करंट लगने का डर बना रहता है. बताया कि कुछ वर्ष पूर्व बिजली तार के टूटकर गिरने से गांव में एक मवेशी की भी मौत हो चुकी है. बताया कि ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से जर्जर तार बदले जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन इस दिशा में आज तक पहल नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि एलटी वायर के जर्जर होने के साथ-साथ पोल पर बिजली का शॉकेट भी जर्जर हो चुका है. इस वजह से हमेशा स्पार्क व तार गिरने की समस्या बनी रहती है. बारिश होने पर बिजली तार टूटने की समस्या बढ़ जाती है. बताया कि लगभग 15 वर्षों से गांव में बिजली तार नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से अविलंब गांव का जर्जर एल टी वायर बदलते हुए नया बिजली वायर लगाए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटना को टाला जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version