मिल्लत कॉलेज परसा में नेप के तहत सेमेस्टर 2 की अंतिम परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 220 विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक डॉ तुषार कांत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न की गयी. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ जावेद, प्रो अशरफ करीम, डॉ ब्रह्ननाथ, डॉ अभिमन्यु कुमार, प्रो विकास मुंडा, रियाज़ मकबूल, नसीम, मोजाहिद, सरफराज़, नज़ीब, मो अब्दुल्लाह, मो नदीम, समीम, अबुल कलाम आदि शामिल रहे. सबों के देखरेख में परीक्षा का सफल संचालन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें