ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत फुलबड़िया पंचायत के बहादुरचक बहियार में शनिवार को धान की रोपनी की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बहादुरचक गांव निवासी 40 वर्षीय गुलाम अंसारी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाम अंसारी खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर के पीछे बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक चलती ट्रैक्टर से गिर पड़े और वाहन की चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया गया है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी और संभवतः दौरा पड़ने के कारण ट्रैक्टर से गिर गये. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल ठाकुरगंगटी थाना को दी. मृतक के पुत्र शाहजहां अंसारी द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच शोक का माहौल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें