पथरगामा थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव में बैल के हमले से घायल पशुपालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पशुपालक तेलोलिया गांव का मोती लाल किस्कू (52 वर्ष) बताया जाता है. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार पशुपालक शनिवार की देर शाम पशुओं को चराकर लौट रहा था. तभी पीछे से आये गुस्साये बैल ने पशुपालक को मार दिया. इसमें पशुपालक चोटिल होकर गिर गया और घायल हो गया. घटना के बाद घायल को परिजन इलाज के लिए पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए शनिवार की देर रात सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने पशुपालक को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया. परिजन से घटना के संबंध में पूछताछ की और शव को पोस्टमॉर्टम कराने को कहा. रविवार की दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजन को शव सौंप दिया गया. शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें