महागामा प्रखंड क्षेत्र के जटहरीडीह गांव स्थित मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच धुनियाचक (बिहार) और हीरकरहरिया टीम के बीच खेला गया, जिसमें धुनियाचक बिहार विजेता रहा. प्रतियोगिता में प्रथम विजेता धुनियाचक टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ग्रजेश यादव ने 25 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं द्वितीय पुरस्कार हीरकरहरिया टीम को मुखिया बीबी नूरजहां ने 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. तृतीय पुरस्कार के रूप में छह हजार करनू टीम और चतुर्थ पुरस्कार महागामा टीम को पांच हजार रुपए क्लब सदस्यों के द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें