महागामा डिग्री कॉलेज में नामांकन शुरू, 14 विषयों की होगी पढ़ाई, अब तक 193 का नामांकन

सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर 2018 में किया गया था शिलान्यास, 2022 में भवन बनकर हुआ तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:17 PM
an image

इंतजार लंबी रही, मगर इंतजार का फल भी छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर रहा. दो साल से लगातार महागामा व आसपास के प्रखंडों में डिग्री की पढ़ाई का इंतजार पूरा हो गया. महागामा डिग्री कॉलेज में पढ़ाई आरंभ हो गयी है. महागामा के बसुआ चौक के पास करीब चार एकड़ जमीन पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर 2018 में डिग्री काॅलज की स्वीकृति के बाद शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास में तत्कालीन विधायक अशोक भगत भी साथ थे. करीब आठ कराेड की लागत से चार साल के दौरान 2022 में भव्य भवन बनकर तैयार हो जाने के बाद क्षेत्र के छात्रों में उम्मीद जगी कि यहां डिग्री की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. मगर दो साल के लगातार इंतजार के बाद जुलाई माह में कॉलेज में सबसे पहले पढ़ाई की अनुमति मिल जाने के बाद प्राचार्य का पदस्थापन हुआ एवं विवि से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस कॉलेज की पढ़ाई को आरंभ कराने में स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह की भी पहल रही. सरकार से कॉलेज को आरंभ कराने के लिए मंत्रालय व सीएम आवास की भी खूब चक्कर लगायी. हालांकि इस दौर के साथ ही विधायक को कृषि मंत्री का भी विशेष पावर मिल गया. कॉलेज में इस साल अब तक 193 विद्यार्थीयों का नामांकण, 14 बिषय की पढायी के साथ शिक्षक का भी पदस्थापन कर दिया गया है. यहां मुख्य रूप से भूगोल के साथ साथ संथाली एवं अर्थशास्त्र व वाणिज्य मानवशास्त्र की भी पढायी होगी. कॉलेज में बिषय वार छात्रों की सीट संख्या भी दी गयी है. डिग्री कॉलेज में इकोनॉमिक्स के 70, इंग्लिश के 70, भूगोल के 50, हिंदी 70, इतिहास के 70, राजनीतिक विज्ञान के 70, संथाली के 70, समाजशास्त्र के 50, मानवशास्त्र के 70, साइकोलांजी के 50, रसायन, भौतिकी एवं गणित विषय के 60-60 सीटों के अलावा कॉमर्स के लिए कुल 200 सीटें तय की गयी है.

प्राचार्य को मिलाकर कुल आठ शिक्षकों का पदस्थापन :

महागामा ही नहीं, सुदूर 40 से 50 किमी से पढ़ाई करने पहुंचेंगे छात्र :

महागामा में डिग्री कॉलेज के आरंभ हो जाने से महागामा से लेकर बोआरीजोर से एवं मेहरमा व बसंतराय एवं ठाकुरगंगटी के अलावा राज्य की सीमा से सटे बिहार तक के छात्र-छात्राएं 40 से 50 किमी की दूरी कर यहां पढ़ाई कर पा रहे है. बताते चलें कि गोड्डा में गोड्डा कॉलेज के बाद हनवारा के परसा में व मेहरमा के धमड़ी के बाद महागामा में ही सरकार की ओर से डिग्री कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि क्षेत्र के बडी उपल्ब्धि से कम नहीं है. पढायी को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दूवे ने पहले ही श्रेय ले लिया है.

– डॉ राहुल कुमार संतोष, प्राचार्य डिग्री कॉलेज महागामाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version