गोड्डा जिले के देवडांड प्रखंड अंतर्गत बाघमारा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गायत्री देवी, पिता विश्वेश्वर दास के रूप में हुई है. हादसा दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि तेज बारिश और मेघगर्जन के दौरान गायत्री देवी घर के बाहर खुंटी में बंधी बकरी को हटाकर अंदर लाने गयी थी. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन और आसपास के ग्रामीण तुरंत उसे उठाकर गोड्डा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें