सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा में ‘100 डेज़ टीबी कैंपेन’ को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान क्षेत्र की सभी सहिया, सहिया साथी तथा ब्लॉक टीबी टीम को अभियान के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस संबंध में एसटीएस अमित रंजन ने बताया कि इस अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, डायबिटीज (मधुमेह) से ग्रसित मरीज तथा छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों की टीबी स्क्रीनिंग की जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अंजुम, एसटीएस अमित रंजन, बीपीएम एवं बीडीएम ने टीबी उन्मूलन के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने की अपील की और सहिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. प्रशिक्षण में बताया गया कि यह अभियान अगले 100 दिनों तक चलेगा, जिसमें संभावित टीबी रोगियों की पहचान कर समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा. टीबी हारेगा-देश जीतेगा, इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें