आऊंगी, आऊंगी, मैं अगले बरस फिर आऊंगी…नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी मां को विदाई

जिले भर में मां दुर्गा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन, जयकारे के साथ जमकर झूमे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:46 PM
feature

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय दुर्गा पूजा का समापन हो गया. एकादशी तिथि को जिले के लगभग सभी स्थानों में एक साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. शहर वासियों ने नम आंखों से मां को विदा किया. शहर के सात दुर्गा मंदिरों में बड़ी दुर्गा प्रतिमा बाबूपाड़ा, भतडीहा दुर्गा प्रतिमा, गोढ़ी दुर्गा प्रतिमा, सिनेमा हॉल चौक जय माता दी दुर्गा प्रतिमा, रौतारा दुर्गा प्रतिमा, कुरमन दुर्गा प्रतिमा के साथ-साथ रंगमटिया गांव की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के मूलर्स टैंक के अलावा राज कचहरी व गोढ़ी तालाब में भी प्रतिमा विसर्जित की गयी. विसर्जन को लेकर दोपहर दो बजे से विभिन्न मंदिरों से प्रतिमा को वाहन पर रखकर विसर्जन के लिए निकाला गया. इस दौरान पुलिस की देखरेख में शहर के मुख्य मार्ग कारगिल चौक से लेकर सरीकंडा तक प्रतिमा को घुमाया गया. फिर स्थानीय तालाब में प्रतिमा विसर्जित की गयी.

विसर्जन तालाब तक श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ :

प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ विसर्जन :

विदाई के दौरान मां से मांगी सुख-समृद्धि :

नजदीकी तालाब में मां की प्रतिमा का किया गया विसर्जन :

बोआरीजोर, ललमटिया, लोहंडिया बाजार, श्रीपुर बाजार एवं बोआरीजोर गांव में दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजयदशमी के दिन मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया. दूरदराज के लोग मेले का आनंद लेने के लिए लोग पहुंचे. पूजा समिति के सदस्य व पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किया. मां की प्रतिमा का विसर्जन नजदीकी तालाब में किया गया. दौरान ढोल नगाड़े के साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जयकारे के साथ मां को विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version