जमीन अधिग्रहण विवाद से जुड़ी हो सकती है गोलीकांड की घटना

घटना की जांच के बाद हो सकेगा खुलासा

By SANJEET KUMAR | May 28, 2025 11:48 PM
feature

इसीएल खनन क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना वहां के जमीन अधिग्रहण से भी जुड़ी हो सकती है. मालूम हो कि राजमहल कोल परियोजना के तालझारी एवं पहाड़पुर खनन क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण को लेकर प्रबंधन को काफी परेशानी झेलना पड़ा था. ग्रामीणों की सहमति से प्रबंधन को जमीन नहीं मिली थी. लगभग दो वर्ष पूर्व तालझारी गांव के रैयत के साथ भी प्रबंधन को काफी विवाद हुआ था. पुलिस बल के सहारे जमीन का अधिग्रहण किया गया था. वर्तमान समय में भी पहाड़पुर गांव के रैयत से प्रबंधन के साथ अच्छा संबंध नहीं है. लगभग एक महीना पूर्व पहाड़पुर गांव के ग्रामीणों ने जमकर प्रबंधन का विरोध किया था. मांझी परगना सरदार संघ के बैनर तले आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों ने महापंचायत कर परियोजना के जमीन अधिग्रहण का भरपूर विरोध किया था और ग्रामीण खनन क्षेत्र पहुंचकर परियोजना के काम को बाधित करने का भी कार्य किया था. हालांकि परियोजना प्रबंधन खनन क्षेत्र के चारों तरफ पुलिस के घेराबंदी से खनन कार्य करती है. पुलिस भी इस बात को मान रही है, लेकिन कहने से इंकार कर रही है.

इसीएल प्रबंधन व रैयतों में है गहरा विवाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version