पूर्व सूचना के आधार पर प्रखंड स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी ने की. बैठक में अधिकांश विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, लेकिन 29 पंचायत समिति सदस्यों में केवल आठ ही शामिल हुए. बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में लिए गये प्रस्ताव की समीक्षा से हुई. इस दौरान आवास लाभुकों से जुड़ी एक गंभीर समस्या उठायी गयी, जिसमें बताया गया कि बैंक खाते में आवास की राशि भेजे जाने पर बकाया ऋण की कटौती हो रही है. इस पर बीडीओ अभिनव कुमार ने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के खातों से आवास राशि की कोई भी कटौती न की जाये ताकि उन्हें मकान निर्माण में परेशानी न हो. स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें दो वर्ष से ऊपर के लोगों को दवा दी जाएगी. बैठक में मनरेगा के कार्यों पर भी सवाल उठे. प्रमुख ने शिकायत किया कि कई योजनाओं में केवल दो-चार मजदूर कार्य करते हैं लेकिन हाजिरी दस मजदूरों की बनती है. इस पर बीडीओ ने स्पष्ट किया कि अब सभी मजदूरों की उपस्थिति सरकार द्वारा निर्धारित मोबाइल एप और रेटिना सत्यापन के माध्यम से ली जाती है, जिससे गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. बैठक में अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं भी रखी गयीं, जिनमें से कुछ का त्वरित समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के लिए प्रस्ताव तैयार कर समाधान हेतु निर्देश दिये गये. बैठक में सीओ मदन मोहली, प्रमोद कुमार कर्ण, मिथिलेश कुमार सिंह, मैरी हेंब्रम, राजीव कुजूर, अरविंद पासवान, जुली देवी व निरंजन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें