पंचायत समिति की बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली पोल सुधार पर जोर

मुख्य मांगों में पीडीएस दुकानों की मॉनिटरिंग और चिकित्सकों की उपलब्धता शामिल

By SANJEET KUMAR | July 31, 2025 11:27 PM
an image

गोड्डा सदर प्रखंड के सभागार में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक कुंती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उप प्रमुख किरण देवी, बीडीओ दयानंद जायसवाल, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पंचायत सदस्यों ने इस बार पेयजल व्यवस्था सहित पीडीएस की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने, जर्जर बिजली के पोल और तारों को बदलने की मांग उठायी. उन्होंने दुकानदारों की मनमानी पर कड़ी नजर रखने तथा उपभोक्ताओं के साथ असभ्य व्यवहार करने वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जतायी. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी पंचायत सदस्यों ने प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया. आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितताओं पर भी साप्ताहिक जांच कराने के निर्देश दिये गये ताकि पुनरावृत्ति रोकी जा सके. कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री इलाज योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थी चयन करने का भी निर्देश दिया गया. बीडीओ दयानंद जायसवाल ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा. बैठक में विभिन्न पंचायतों की समस्याओं और प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version